राजकीय लोहिया महाविद्यालय में
चूरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव 2019-20 की मतगणना में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी देवव्रत मोगा ने जीत हासिल की। कॉलेज प्राचार्य के मुताबिक सुबह 11 बजे शुरू हुई मतगणना में अध्यक्ष पद पर मोगा के अलावा के उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के मदन पंवार, महासचिव पद पर डीएएसएफआई के आसिब खान व संयुक्त सचिव पद पर योगश सहारण ने जीत हासिल की। विजेता उम्मीदवार मोगा को एक हजार 711, पंवार को दो हजार 62, खान को एक हजार 538 व सहारण को 739 मत मिले। मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशियों को प्राचार्य दिलीप पूनिया ने पद की शपथ दिलाई। बाद में विजेताओं के समर्थक छात्रों ने शहर में अनेक जगह एक-दूसर को गुलाल लगाकर व आतिशबाजी कर जीत की खुशियां मनाई। इसी प्रकार राजकीय विधि महाविद्यालय, चूरू में हुई मतगणना में अध्यक्ष पद प्रत्याशी विशेष बजाड़ विधि तृतीय वर्ष ने एक वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रतिष्ठा विधि द्वितीय वर्ष को पराजित किया। इससे पहले उपाध्यक्ष पद पर पूनम, महासचिव मनोज सैनी, संयुक्त सचिव शुभम शर्मा, निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। प्राचार्य डा. एसके सैनी ने पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई।