नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की पहल पर
चूरू, चूरू नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की पहल पर आज से चूरू नगरपरिषद कार्यालय में स्थित नागरिक सेवा केन्द्र में आधार सेवा शुरू कर दी गई है। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने बुधवार को नागरिक सेवा केन्द्र के आधार केन्द्र में इस सेवा का बटन दबाकर शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहर के नागरिकों को अब अपना आधार कार्ड बनवानेे, उस संशोधन कराने अथवा किसी भी प्रकार का शुद्धिकरण करवाने के लिए इधर-उधर के सेवा केन्द्रों में ना तो चक्कर लगाने पड़ेगे और ना ही आधार कार्ड बनवाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेगे। सभापति पायल सैनी ने बताया कि राजकोम एजूकेशन, उदयपुर की कार्यकारी एजेन्सी द्वारा यह सेवा नगरपरिषद में प्रारंभ की गई है। सेवा अन्तर्गत सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नागरिक सेवा केन्द्र में यह आधार केन्द्र आमजन के लिए खुला रहेगा, जहां तैनात कार्मिक द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि केवल पचास रूपये मात्रा लेकर आमजन को आधार कार्ड उपल्बध कराया जायेगा। साथ ही पुराने आधार कार्डो में संशोधन कार्य भी किया जायेगा। सभापति सैनी ने आमजन से अपील की है कि वे नगरपरिषद में बने आधार सेवा केन्द्र का अधिकाधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर नगरपरिषद के सहायक अभियंता इरफान अली एवं नगरपरिषद पीआरओं किशन उपाध्याय उपस्थित थे।