जिला कलक्टर संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार
चूरू, कोविड-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में बाहरी जिलों/ राज्यों से आने वाले श्रमिकों/ प्रवासियों हेतु चूरू शहरी क्षेत्र में स्थापित क्वेरेंटाईन सेन्टर में प्रभारी/ सहप्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार निरंतर तीन पारियों में संचालित क्वेरेंटाईन सेन्टर – लॉर्ड्स इन्टरनेशनल स्कूल चूरू के प्रभारी डाईट, चूरू के व्याख्याता कैलाश दईया एवं 9 सह प्रभारी लगाये गये हैं। इसी प्रकार क्वेरेंटाईन सेन्टर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, चूरू के प्रभारी व्याख्याता बजरंगसिंह एवं 9 शिक्षकों व कार्मिकों को सह प्रभारी लगाया गया है।