चुरूताजा खबर

राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित हुए चूरू एसपी दिगंत आनंद

सीएमएचओ मनोज शर्मा, आईईसी कोआर्डिनेटर रतनसिंह व तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम टीम सम्मानित

सम्प्रति संस्थान व फिल्मिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुदित तिवाड़ी सम्मानित

चूरू, विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तर पर आयोजित  सम्मान समारोह में चूरू एसपी दिगंत आनंद को 51 सौ रुपये व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया  गया। कार्यक्रम में डिजिटल जागरूकता अभियान व प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा, एनटीसीपी जिला सलाहकार डॉ लाड कंवर व आईईसी कोर्डिनेटर रतनसिंह को 11 हजार का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार समारोह में सम्प्रति संस्थान व फिल्मस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुदित तिवाड़ी को सोशल मीडिया एवेयरनेस में सक्रिय सहभागिता पर सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा थे,  अध्यक्षता एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने की। विशिष्ट अतिथि डब्ल्यूएचओ के कंट्री हैड डॉ रोडरीको एच आरफीन व चिकित्सा विभाग के शासन सचिव डा पृथ्वी व निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ वीके माथुर थे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव एवं एनएचएम के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया।

इसी कड़ी में विभाग द्वारा एलएआरसी, संप्रीति संस्थान, फिल्मस्थान, राज्य तंबाकू नियंत्राण प्रकोष्ठ, एसआरकेपीएस एवं रितानवेशी योग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन डिजिटल जागरुकता प्रतियोगिता में जागरुकता वीडियो संदेश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए चूरू को पुरस्कार 11 हजार रूपये का चौक व प्रमाणपत्र दिया गया। राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही छात्रा प्रतीक्षा कंवर को भी सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button