कोट बांध मर्डर मामले में
गुढ़ा गौड़जी (संदीप चौधरी) उदयपुरवाटी के शाकंभरी रोड पर स्थित कोट बांध पर 14 अगस्त को हुए मर्डर मामले को लेकर राष्ट्रीय मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में एससी- एसटी समाज का प्रतिनिधि मंडल भगवान सहाय मीणा से मिला प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से सीआई भगवान सहाय मीणा को अवगत कराया। मर्डर मामले में बकाया आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए सुरेश मीणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा अन्यथा 3 दिन के बाद में मीणा समाज सड़कों पर उतरेगा जिस पर सीआई ने 3 दिन में मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मीन सेना के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश मीणा किशोरपुरा मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष मास्टर बनवारी लाल मीणा राजेंद्र प्रसाद मीणा खंडेला सुमेर सिंह मीणा उदयपुरवाटी भोड़की के सरपंच नरेश कुमार मीणा प्रदीप आदि लोग मौजूद थे। मर्डर मामले की जांच करते हुए डीएसपी रामचंद्र मुंड ने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा मौके पर मौजूद लोगों को आश्वासन दिया।