चुरूताजा खबरपरेशानी

चूरू शहर में घूम रहे पशुओं को लेकर नगर परिषद ने एक साल में नहीं की कोई कार्रवाई

आमजन परेशान

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इनके कारण वाहन चालकों के साथ आमजन की परेशानियां भी बढ़ रही है। आए दिन शहर में इन पशुओं के कारण हादसे भी हो रहे हैं। सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, मुख्य बाजार, सुभाष चौक, मोचीवाड़ा आदि इलाकों में बेसहारा पशुओं की संख्या अधिक है। स्थानीय दुकानदार व आम लोग परेशान हैं।शहर के मुख्य रास्तों पर यातायात भी प्रभावित होता है। सब्जी मंडी व पुराना बस स्टैंड से रोजाना सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है। यहां पर बेसहारा पशुओं का आंतक सबसे ज्यादा है। सब्जी मंडी में पशुओं के कारण सब्जी विक्रेताओं को माल का नुकसान होता है।इस समस्या को लेकर लोगों ने शिकायतें भी दर्ज करवाई, नगरपरिषद को ज्ञापन भी दिए, लेकिन पिछले एक साल में नगरपरिषद की ओर से इस समस्या को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि इन पशुओं को गोशालाओं में तथा शहर से बाहर छोड़ने के लिए टीमें गठित कर कार्रवाई की जाती है। पिछले एक साल में नगरपरिषद की ओर से इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि पशुओं को गोशालाओं में छोड़ने के लिए जब गोशाला संचालकों से संपर्क किया जाता है तो गोशाला संचालक इनको गोशाला में रखने से मना कर देते हैं। शहर से बाहर छोड़ने पर ये वापस शहर में आ जाते हैं।गोशाला संचालक अमरचंद का कहना है कि गोशाला में कम संसाधन व पशुओं को रखने के लिए कम जगह होने के कारण बेसहारा पशुओं को रखने में असमर्थ हैं। उनके पास गोशाला में निवासरत पशुओं के लिए ही चारे पानी व्यवस्था है। नगरपरिषद की तरफ से इन पशुओं को रखने के लिए कोई आर्थिक सहायता दी जाती है, ऐसे में इन पशुओं को रखना अधिभार की तरह है।

Related Articles

Back to top button