झुंझुनूताजा खबरराजनीति

सौंथली में किया भाजपा नेता राजेश कटेवा का नागरिक अभिनंदन

Avertisement

नवलगढ़, पंचायत समिति के सौंथली ग्राम पंचायत मुख्यालय के मुख्य चौक में भाजपा नेता राजेश कटेवा का नागरिक अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह से पहले गांव के दो शहीद स्मारक पर जाकर किए फूल माला पहना कर के शहीदों को नमन किया। फिर गांव में पहुंचने पर राजेश कटेवा को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। नागरिक अभिनंदन कार्यकर्ताओं व ग्रामीणो के द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह गांव के मुख्य चौक में आयोजन किया गया।
नागरिक अभिनंदन समारोह में राजेश कटेवा ने कहा कि जात पात की राजनीति करने वाले नेता जनहित की राजनीति न करके बल्कि स्वयं हित की राजनीति करते हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 9 वर्ष में गरीब व किसान वर्ग की आमदनी को दो से चार गुणा करने की दिशा में कार्य किया है|राजेश कटेवा ने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों ने जिस उम्मीद विश्वास के साथ में मेरा नागरिक अभिनंदन किया है उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। सदैव आपके गांव के साथ में रहूंगा। तुलसीराम पूनिया पूर्व उप-सरपंच,मोतीलाल खरींटा, रामकरण खरींटा , विद्याधर खरींटा, हेतराम मीणा, जगदीश मुंड ,लोकेश खरींटा, दिनेश मुंड, महेश मुंड, बाबुलाल मेघवाल,नरेश जाखड़, प्रमोद पूनिया,जुथाराम पूनिया,अमित खरींटा, अतिप्रिय महला, शशिकांत शर्मा, प्रताप सिंह नेहरा, शमशाद खान, अनिल वाल्मीकि, महेंद्र मेधवाल,आशीष कुमावत परसरामपुरा,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए हुए ग्रामीणों का राजेश मुंड ने आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन राजेश पुनिया व बंटी मेधवाल ने किया।

Related Articles

Back to top button