सीएम अशोक गहलोत ने सभा में भाजपा पर बोला हमला
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] स्वर्गीय विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा की मूर्ति का मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने अनावरण किया। सीएम अशोक गहलोत दिल्ली से रवाना होकर 3 बजे सरदारशहर पहुंचें । इसके बाद सभा स्थल पहुंचे अष्टधातु से बनी स्वर्गीय विधायक भंवर लाल शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया और समधी स्थल पर पुष्प अर्पीत कर भंवरलाल शर्मा को याद किया । वही मूर्ति अनावरण के बाद मंच पर विधायक अनिल शर्मा व केसरी चंद शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत का स्वागत करते हुए उन्होंने गहलोत को फरसा भेंट किया। वही मूर्ति अनावरण के बाद सीएम अशोक गहलोत ने आमसभा को संबोधित किया जिसमें सीएम गहलोत ने कहा हमारी कांग्रेस सरकार की योजनाएं पॉपुलर हो रही है । मुझे यह भी उम्मीद है कि अबकी बार चूरू में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी और हमारे सरकार ने सुजानगढ़ को जिला बना दिया अब राजस्थान में 53 जिले हो गए हैं । प्रदेश में नए जिले बनने से आम जनता को और लोगों को सुविधा मिलेगी राजस्थान की तरक्की के लिए हमने मिशन 2030 लांच कर रखा है वही सीएम अशोक गहलोत ने चूरू विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि कल जो लिस्ट आई है 41 प्रत्याशियों की उसमें राजेंद्र राठौड़ का नाम नहीं है भाजपा वाले अब तक अपना चेहरा तक स्पष्ट नहीं कर पाए इनको अभी तक यह नहीं पता कि हमारा नेता कौन होगा, बस मोदी ने कह दिया कि हम कमल के फूल पर चुनाव लड़ेंगे । मोदी सरकार के 25 सांसदों ने 5 साल में क्या किया, अब तक कुछ नहीं किया यह सिर्फ मिलकर आरसीपी को लेकर भी कुछ नहीं कर पाए, यहां तक की भंवर लाल जी शर्मा ने जो मांगा इसके लिए मैंने मना नहीं किया राजस्थान में हमारी सरकार ने अब तक 150000 सड़के बना दी है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंदराम, तारानगर के विधायक नरेंद्र बुडानिया, राजगढ़ विधायक कृष्णा पूनिया, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल,कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्राज खीचड़, लोकसभा प्रभारी राजपाल खारोला, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, चूरू सभापति पायल सैनी, पीसीसी सचिव रियाजत खान, रतनलाल जांगिड़ व सुबोध मासूम आदि मौजूद रहे।