चुरूताजा खबर

सालासर भगवान बालाजी के दर्शन करने पहुंचे सीएम भजनलाल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर राजस्थान के सीएम भजनलाल दोपहर में सालासर भगवान बालाजी के दर्शन करने पहुंचे । इसके बाद भजनलाल पूजा अर्चना कर 11 हजार दीपकों से होने वाले ‘दीपोत्सव’ की दीपक जलाकर शुरुआत करेंगे। सीएम यहां करीब 1 घंटा रुकेंगे।सीएम के आगमन पर पुजारी परिवार के द्वारा सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। रामलला उत्सव और सीएम के दौरे को देखते हुए सालासर बालाजी मंदिर के परिसर जोरदार तरीके से सजाया गया है। वहीं सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।

दीपोत्सव मनाने के बाद जाएंगे खाटू श्याम मंदिर

शाम करीब 4:50 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंचे हैं। इसके बाद वह यहां से प्रस्थान कर खाटूश्यामजी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। श्याम बाबा के दर्शन कर वहां भी सीएम दीपक उत्सव और आतिशबाजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना होंगे।सुबह से ही मंदिरों में दर्शन करने पहुंच रहे हैं सीएम।

मुख्यमंत्री शर्मा ने आज अपने दिन की शुरुआत ही मंदिर दर्शनों से की। सीएम दोपहर तक तीन मंदिरों में जाकर दर्शन कर चुके हैं। सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को सुबह सबसे पहले राजधानी जयपुर के मानसरोवर स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचे और वहां दर्शन कर पूजा अर्चना की। उसके बाद सीएम प्रतापनगर के सेक्टर 18 में स्थित दहलावास बालाजी मंदिर पहुंचे और वहां भी दर्शन किए। सीएम यहां से रवाना होकर प्रतापनगर में स्थित रामचन्द्र जी प्रेम मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने दर्शन करने के बाद अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा।

Related Articles

Back to top button