बिसाऊ, पीएचसी टाई और गांगियासर और उप स्वास्थ्य केंद्र सिरियासर का
झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने गुरुवार को चार स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ डांगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसाऊ, पीएचसी टाई और गांगियासर और उप स्वास्थ्य केंद्र सिरियासर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ डांगी के इस निरीक्षण में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी कार्मिक उपस्थित मिले। सीएचसी बिसाऊ में खराब खड़ी 108 एम्बुलेंस के पुनः संचालन के लिए प्रभारी को तत्काल खर्चे का आंकलन कर डिमांड भिजवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विजिट में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जांच योजना के क्रियान्वयन, दवाओं और जांचों की उपलब्धता, एनसीडी रोगियों की स्क्रीनिंग व ऑनलाईन पोर्टल पर एंट्री की स्थिति जानी व दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वार्डो और लेबर रूम का निरीक्षण किया। और भर्ती मरीजों से मिल रही सेवाओ का फीडबैक लिया । उन्होंने टीबी के सम्भावित रोगियों की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही चिरजीवी योजना में अधिक से अधिक पैकेज बुक करने, रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगो के रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों के बढ़ते केस को देखते हुए लोगो को हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत जागरूक बनाकर उनके घरों के आसपास साफ सफाई और ड़ेंगू रोधी गतिविधियों के आयोजन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही संस्थागत डिलीवरी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।