चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ डॉ डांगी ने संस्थाओं के एमआरएस की बैठक में दिए निर्देश

Avertisement

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने शनिवार को स्वय की अध्यक्षता वाले संस्थान प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा एमआरएस फंड से खरीद पर रोक हटाए जाने के बाद अब लू ताप घात और मौसमी बीमारियो के सम्बन्ध में मरीजों के हितार्थ जो भी आवश्यक खरीद कूलर, पंखे, एमएलओ आदि उपकरणों, संसाधन की ख़रीद आगामी दो दिन में करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ डांगी ने संस्थाओं पर आरओ लगाकर शीतल पेय की व्यव्स्था के निर्देश दिए साथ ही जहां पर एमआरएस में बजट की कमी है वहां नए मटके ख़रीद कर शीतल पेय की व्यव्स्था हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशनी नही होनी चाहिए। इसके लिए जो भी जरूरी सामग्री की ख़रीद करनी है वो एम आर एस फंड से ख़रीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button