चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

मिलावट रोकथाम जागरूकता वाहन को सीएमएचओ ने दिखाई हरी झंडी

मिलावट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मुखबिर योजना शुरु की

झुंझुनूं, मिलावट रोकथाम के लिये चलाये जा रहे शुद्व के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के निर्देश पर सोमवार को सीएमएचओ ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि विभाग ने मिलावट के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए मुखबिर योजना शुरु की है जिसमें मिलावट की सही सूचना देने वाले को 51000 रुपये का इनाम दिया जायेगा इसके लिए उसे 181 पर कॉल कर सूचना देनी होगी सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। मिलावट रोकथाम पर सरकार के इस कदम के प्रति जागरूकता लाने के चार दिन का विशेष माइकिंग अभियान चलाया है जिसके तहत सोमवार को हरी झंडी दिखा कर प्रचार रथ रवाना किया गया इस अवसर पर। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह, एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी, सीओ आईईसी डॉ महेश कड़वासरा सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button