चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सीएमएचओ ने जिलेवासियों की आभा आईडी बनाने में गति लाने के दिये निर्देश

झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी चिकित्सा कार्मिकों व सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्मिकों का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बनाने (आभा आईडी ) की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ ने बीसीएमओ के साथ समीक्षा बैठक कर अब तक की प्रगति पर चर्चा कर कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।

आभा आईडी स्क्रीनिंग में यह होगी जांच
सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि सौ दिवसीय फीट हैल्थ कैम्पेन के तहत आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट(आभा आईडी ) बनाने के दौरान बीएमआई(बाडी मैक्स इंडेक्स), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही हैं। ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही हैं। उन्होेंने बताया कि इसके लिये सभी चिकित्सा अधिकारीयों व पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया था । उन्होंने बताया कि आभा आईडी में लाभार्थी की पूरी डिटेल होगी व आईडी कार्ड के माध्यम से कही भी उपचार लेने पर मरीज की पूरी हिस्ट्री चिकित्सक के पास रहेगी।

Related Articles

Back to top button