प्रशासनिक कारण बताए जा रहे हैं इसके पीछे
सीओ सिटी ममता सारस्वत को बुधवार एपीओ कर दिया गया है। इसके पीछे प्रशासनिक कारण बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले कलक्ट्रेट से लेकर मंडावा मोड के बीच बजरी से भरे अवैध डंपरो को रुकवाकर बिना कार्रवाई के रवाना करने का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें सामने आया कि बजरी से भरे दो ट्रकों को रोककर दस मिनट बात कर उन्हें छोड़ दिया गया। साारस्वत के गनमैन कांस्टेबल सोहन व चालक महेश कलक्ट्रेट सर्किल पर बजरी से भरे हुए डंपरों को साइड में खड़ा कर लेते हैं। इसके बाद एक अन्य डंपर रोड न एक से मंडावा रोड की तरफ निकलता है तो गनमैन व चालक सरकारी गाड़ी से पीछा कर उसे कलक्ट्रेट सर्किल पर रोक लेते हैं। कुछ देर बात करने के बाद वापस उसे छोड़ देते हैं। दोनों पुलिसकर्मी गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं। मामले में एसपी गौरव यादव ने गनमैन सोहन व चालक महेश को निलम्बित कर दिया था। सीओ की भूमिका के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने एएसपी नरेश कुमार मीणा को जांच के आदेश दिए थे।
गौरव यादव, एसपी झुंझुनूं का कहना है कि
बजरी मामले में वीडिया सामने आने पर सीओ सिटी को एपीओ करने के आदेश प्राप्त हुए हैं।