झुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ में इन्द्रा सूरा ने संभाला सीडीपीओं का पदभार

 महिला एवं बाल विकास विभाग को पिछले चार साल बाद सीडीपीओं नसीब हुआ है। इन्द्रा सूरा ने गुरूवार को सीडीपीओं का भार संभाल लिया है, साथ ही कामकाज की रूप रेखा भी बदलने के साथ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नवलगढ़ में पिछले चार साल से यह पद खाली पड़ा था जिसके कारण महिला एवं बाल विकास विभाग का काम प्रभावित था। क्षेत्र में 204 आंगन बाड़ी केन्द्र है जिसका कोई धनी धोरी नही था वहीं पद खाली रहने पर कर्मचारी भी मनमर्जी से काम करते थे। कर्मचारियों का वेतन भी उदयपुरवाटी से बनता था। वैसे तो 2002 के बाद आज तक नवलगढ़ को स्थाई सीडीपीओं नहीं मिला कभी किसी को तो कभी किसी को चार्ज सौंपते रहे। इन्द्रा सूरा काफी अनुभवी और निडर है, 1987 से विभाग में काम कर रही है वे इससे पहले सूरजगढ़ में भी रह चुकी है। अभी झुंझुनंू से प्रमोट होकर आई है, इन्द्रा 2022 में रिटायर होगी। इन्द्रा ने कहा कि नवलगढ़ पंचायत समिति में 204 आंगन बाड़ी केन्द्र संचालित है उनमें क्या स्थिति है कैसे चल रहे है सोमवार से निरिक्षण किया जायेगा जहां स्थिति अच्छी नहीं है वहां सुधार किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button