चुरूताजा खबर

कलक्टर ने चखा पोषाहार, गुणवत्ता को सराहा

राजकीय रामकुमार नानीदेवी मड़दा उच्च प्राथमिक विद्यालय में

चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय रामकुमार नानीदेवी मड़दा उच्च प्राथमिक विद्यालय में पोषाहार का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के लिए बनाई दाल-रोटी स्वयं खाकर देखी तथा साथी अधिकारियों को भी खिलाई। जिला कलक्टर ने पोषाहार की गुणवत्ता संतोषप्रद बताते हुए कहा कि खाना बनाने, परोसने व बच्चों को खिलाने में हाईजीन का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने स्कूल के स्टोर में पड़े कबाड़ व अनुपयोगी सामान का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीबीईईओ रामकरण रूयल, एसीबीईईओ हरिप्रसाद शर्मा, संस्था प्रधान चिरंजीलाल सैनी सहित अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button