चुरूताजा खबर

कलक्टर ने लिया कर्फ्यू का जायजा

आमजन से हुए रूबरू

चूरू,[पीयूष शर्मा] तब्लिगी जमात में शामिल हुए कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लगे कर्फ्यू के दौरान आज सोमवार को कलक्टर संदेश नायक ने हालात का जायजा लिया। इस दौरान शहर के मरकज मस्जिद इलाके में पहुंचे कलक्टर संदेश नायक ने यहां आमजन से रूबरू होकर जनता की परेशानियां जानी। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं, व्यवस्थाओं व सेनेटाइजेशन कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कलक्टर ने ठेले से सब्जी खरीद रही महिलाओं को एक- दूसरे से पर्याप्त दूरी रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की हिदायत दी। कलक्टर ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान सुबत सात तक समाचार पत्र वितरण, सुबह नौ बजे तक दूध सप्लाई तथा दिन में घर-घर जाकर सब्जी बेचने वालों को अनुमति दी गई है। इसी प्रकार उपभोक्ता भंडार की ओर से सात मोबाइल वैन चलाकर घर-घर जाकर सामान बेचा जा रहा है। कलक्टर ने नगर परिषद की ओर से किए जा रहे सोडियम हाइपोक्लोराइड फोगिंग कार्य का निरीक्षण कर आयुक्त द्वारका प्रसाद को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, राजीविका डीपीएम बजरंग लाल सैनी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button