पिछले दिनों नाडा चारणवास तहसील दांतारामगढ़ में
सीकर, पिछले दिनों नाडा चारणवास तहसील दांतारामगढ़ में बोरवेल में गिरे बच्चे को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीम के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरूवार को रविन्द्र की दवा एवं अन्य जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए परिवार को संबल प्रदान किया।
बच्चे का इलाज जयपुर के जेके लोन अस्पताल में चल रहा है बच्चे की दवाईयां जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ राजेश कुमार मीना एवं सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश कुमार लाटा के साथ भिजवाई। अधिकारियों ने बच्चे तथा उसके परिवारजनों की कुशल क्षेम एवम अन्य जरूरतों की जानकारी ली। श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के सौंजन्य से उसकी बहिन सरिता की ऑनलाईन क्लास के लिए मोबाईल भी परिवार को सौंपा गया।इस अवसर पर पर परिवारजन जगदीश प्रसाद बुरड़क मोटलाबास, गुलाब देवी,गिरधारीलाल उपस्थित थे।