झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

कॉलेज हायर ऐजुकेशन कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ ने ली कलक्टर की क्लास

वर्ष 2017 में बतौर झुंझुनू कलक्टर एवं कलक्टर की क्लास को शुरू करने वाले

झुंझुनू, वर्ष 2017 में बतौर झुंझुनू कलक्टर एवं कलक्टर की क्लास को शुरू करने वाले तथा वर्तमान में हायर ऐजुकेशन कमिश्नर जयपुर प्रदीप कुमार ने शनिवार को महिला अधिकारिता विभाग में कलक्टर की क्लास में छात्रा-छात्राओं की क्लास ली। उन्होंने कलक्टर की क्लास में भारतीय संविधान का ऐतिहासिक विकास के बारे में बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने बोर्ड पर लिखकर सरल विधी में 17 लेटर के माध्यम से भारतीय अधिनियिम एवं किस सन् में कोनसा अधिनियम आया और उसके कोनसे प्रोविजन थे उसेके बारे में बताया। बोरड़ ने पहले सोचिये और बाद में टार्गेट फीक्स करें कि किस विषय के बारे में जानना हैं, जिस विषय में आप कमजौर हों, वहां ज्यादा मेहनत करकर पढ़ो। कुछ भी छोटा नहीं होता, अगर आप चाहे तो हर परीक्षा को पास कर सकते हो, अपने आप पर विश्वास करकर पढ़ाई करों, और परीक्षा किस तरह क्लीयर हो उसके बारे में जानकर और समझकर तैयारी करों। उन्होंने कहा कि परीक्षा कैसी भी हो उसे क्लीयर करों। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों को लेकर 3 साल पहले कि थी उसे बरकरार रखने के लिए महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला एवं जिला प्रशासन तथा कलक्टर की क्लास के समन्वयक कमलकांत जोशी एवं पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस दौरान छात्रा-छात्राआंे ने बूके भेंट कर बोरड़ का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button