सुबह उद्धघाटन, दिन में प्रतियोगिताएं व शाम को आयोजित होंगी सांस्कृतिक संध्या
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा सीकर के श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज सीकर में दो दिवसीय संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ सुबह 9 बजे उद्धघाटन होगा। नोडल अधिकारी सुधेश पूनियाँ ने बताया की उद्धघाटन समारोह में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा, बिसूका उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, नगर परिषद सभापति जीवण खां, राजस्थान युवा बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग सदस्य शिव भगवान नागा व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। उद्धघाटन समारोह के बाद प्रतिभागियो की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू ने बताया की दो दिवसीय महोत्सव में पहले दिन फोक डांस (ग्रुप), वन एक्ट प्ले (हिंदी इंग्लिश), थीम बेस्ड स्किट, क्लासिकल वोकल सोलो-हिंदुस्तानी वोकल, फॉक सॉन्ग (ग्रुप), फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग, फड़ पेंटिंग, मांडना पेंटिंग, भित्ति चित्र, क्ले मॉडलिंग, मार्शल आर्ट, योगा, पैनल डिस्कशन, आशु भाषण, स्लोगन राइटिंग व कविता लेखन की गतिविधिया होंगी। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल के नियमो का पालन अवश्य करें तथा तय समय पर कार्यक्रम स्थल पहुँचें।
पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि मंगलवार की सायं अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार मामे खान, शहनाज फोगा व आशम अली द्वारा सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति दी जाएगी तथा शहरवासी भी इस संध्या का हिस्सा बनेंगे।