चुरूताजा खबर

आयुक्त शर्मा ने एक-एक दिव्यांग की सुनी समस्या

बीदासर पंचायत समिति में

चूरू, ‘विशेष योग्यजन आपके द्वार – मिशन तहसील 392‘ अंतर्गत बीदासर पंचायत समिति में रविवार को हुए शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने एक-एक दिव्यांग के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। शिविर एसडीएम श्योराम वर्मा, बीदासर, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, बीसीएमओ डॉ ओम प्रकाश धानियां, समाज कल्याण अधिकारी राजेन्द्र स्वामी, मेहराज उल हसन, जेठाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, दिव्यांगजन मौजूद थे।

शिविर के दौरान एक 1 दिव्यांग को मुख्यमंत्री निशक्तजन स्वरोजगार योजना के तहत एक लाख रुपए की स्वीकृति जारी करवा कर दिव्यांग को सौंपी। 14 दिव्यांग प्रमाण-पत्र चिकित्सा विभाग द्वारा जारी करवा कर वितरित किए गए। 5 व्हील चेयर एवं 2 ट्राइसाइकिल वितरित की गई। 23 को रोडवेज पास जारी किए गए।

Related Articles

Back to top button