कालख बांध में पानी लाने को लेकर समिति की बैठक आयोजित
समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर अभियान चलायेगें
रेनवाल (नितीश सांवरिया) कालख बांध बालाजी मन्दिर मे आज मंगलवार को यमुना नदी जल संवर्धन समिति कि बैठक भवानी सिंह रूण्डल की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को धरातल पर उतार कर या फिर बांडी नदी को यमुना नदी से जोड़कर कालख बांध में पानी लाने की मांग रखी गई। बांध मे पानी लाने को लेकर समिति के सदस्य गांव-गांव जाकर अभियान चलायेगें। लगातार गिरता हुआ जल-स्तर आस-पास के क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है। पिछले कई वर्षो से कालख बांध मे पानी लाने की मांग उठ रही है। बांध मे पानी नही होने के कारण किसानों कि हालत खराब होती जा रही है। कई गांवों मे पीने का पानी भी टैंकरो से आता है। आस-पास का क्षेत्र खेती पर निर्भर है,पानी नही होने कारण खेती बंद के कगार पर है। पानी की कमी के कारण बहुत से किसानों ने कृषि कनेक्शन कटवा दिये। जिस हिसाब से जल-स्तर गिर रहा है उसके हिसाब से खेती 2-3 साल की बची है। नये बोरवेल कराने पर पानी की जगह धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं। 800 फीट गहरे बोरवेल कराने पर भी पानी नही हो रहा,पानी हो भी रहा है तो इतना खारा है कि पीने लायक भी नही है। खारे पानी से फसले तक खराब हो जाती है। इस दौरान कालख पूर्व सरपंच पेमाराम सेंपट, रविन्द्र कुमार यादव, रामस्वरूप लांम्बा, हंसराज कुमावत,कन्हैयालाल जाखड़,ओमप्रकाश जोशी, मालीराम कुमावत,बंशीधर मेहता,गोविन्द राम कुमावत,विशाल यादव आदि मौजुद थे।