चुरूताजा खबर

विधिक साक्षरता के लिए होंगी प्रतियोगिताएं

गृह स्तर, स्कूल स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित की जायेंगी

चूरू, राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलजीत सिंह के निर्देशानुसार 16 अगस्त से विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जायेगा। सचिव ने बताया कि रालसा के एक्शन प्लान 2022-23 के मुताबिक 16 से 19 अगस्त तक विधिक साक्षरता के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताएं गृह स्तर, स्कूल स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित की जायेंगी जिसमें पोस्टर पेंटिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता-गीत लेखन एवं कहानी की प्रतियोगिताएं रहेंगी। मुख्य तौर पर इन प्रतियोगिताओं में पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के द्वारा राष्ट्र निर्माण, साईबर क्राइम, वरिष्ठ नागरिकों, बाल विवाह प्रतिषेध, मृत्यु भोज प्रतिषेध, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण के विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। ये प्रतियोगिताएं अलग-अलग आयु गुु्रप में आयोजित की जायेगी और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को मेडल और नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी। इसके अलावा खेल-कूद प्रतियोगिताओं में टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, 100, 200 व 400 मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। सचिव द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये तथा यह भी बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जोड़ने के लिये आवश्यक प्रयास करें ताकि हर बार की भांति इस बार भी प्रतियोगिताओं का आयोजन सफल हो सके।

Related Articles

Back to top button