सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा संचालन समिति कलेक्ट्रेट सीकर द्वारा 27 मार्च 2023 को आयोजित अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायकों की अतिरिक्त अवसर द्वितीय कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 783, 786, 788, 791, 792, 796, 799, 800, 801, 802 है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम में पूर्ण सावधानी बरती गई है, फिर भी जिला कलेक्टर कार्यालय, सीकर द्वारा संबंधित विभागों को भेजे जाने वाले परीक्षा परिणाम को ही अधिकृत माना जायेगा।