अमर शहीद राजेश कुमार फगेड़िया और माता वीरांगना मधु देवी के पुत्र
चूरू, गांव घांघू के अमर शहीद राजेश कुमार फगेड़िया और माता वीरांगना मधु देवी के पुत्र देवेन फगेड़िया के नीट परीक्षा में चयन के बाद एमबीबीएस के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर में प्रवेश पर मंगलवार को उनके परिजनों, शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और शुभकामनाएं दीं। देवेन ने इस चयन का श्रेय अपनी माता शहीद वीरांगना मधु देवी, दादा पूर्व सैनिक रामलाल फगेड़िया, दादी शारदा देवी सहित अपने परिवारजनों और गुरुजनों को दिया। देवेन के चयन होने पर दादा, दादी , माता और परिवार जनों और शुभचिंतकों ने देवेन को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस मौके सरपंच विमला देवी दर्जी, समाजसेवी महावीर नेहरा, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, राकेश फगेड़िया, सरजीत मांझू, समाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, परमेश्वर लाल दर्जी, सेवानिवृत लेफ्टिनेंट युनूस अली खान, पूर्व एथलीट हरफूल सिंह रेवाड़ , विधि अधिकारी धर्मपाल शर्मा, सफी मोहम्मद गांधी, संजय दर्जी, प्यारेलाल फगेड़िया, मेघाराम फगेड़िया, पूर्णा राम फगेड़िया, चौखा राम फगेड़िया, नेमिचंद जांगिड, ईशर राम बरड़, अभय नेहरा, चंद्रप्रकाश रेवाड़ ने देवेन को बधाई दी।