सभी संगठन, सभी नेता पहुंचे जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में
वक्ताओं ने कहा, यही एकजुटता सातों विधानसभा सीटों पर जीत दिलाएगी
झुंझुनूं, जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रीको स्थित एसएसएस पैराडाइज में जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पहली बार जिले के सभी कांग्रेस नेता और सभी कांग्रेस संगठनों के पदाधिकारी एक साथ, एक मंच पर दिखाई दिए। जिसकी प्रशंसा बाहर से आए नेताओं और स्थानीय नेताओं ने की। उन्होंने कहा कि जो विरोधी कांग्रेस में गुटबाजी की बात करते है। उन्हें आकर यह सम्मेलन देख लेना चाहिए। पूरी की पूरी कांग्रेस जिस तरह से झुंझुनूं में एकजुट है। वैसी की ही वैसी पूरे राजस्थान व हिंदुस्तान में एकजुट है। हम इसी एकजुटता और पांच साल के विकास के दम पर फिर से चुनाव जीतेंगे। जिले की भी सभी सात की सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी होंगे। इससे पहले झुंझुनूं पहुंचने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अगुवाई में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य मोहन प्रकाश तथा रामेश्वर डूडी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। मंच पर एआईसीसी द्वारा नियुक्त लोकसभा पर्यवेक्षक अमृत ठाकुर, पीसीसी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी रामसिंह कस्वां, परिवहन मंत्री व झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला, सीएम सलाहकार व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, सीएम सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, मंडावा विधायक रीटा चौधरी, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, सूरजगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक श्रवण कुमार, उदयपुरवाटी कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व प्रधान भगवानाराम सैनी, राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया व सज्जन मिश्रा, यूथ कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधींद्र मूंड, जिलाध्यक्ष सुनिल झाझड़िया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ आदि मौजूद रहे। जिन्होंने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर विकास के नाम पर, राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर, बीजेपी की महंगाई व रोजगार पर विफलता के नाम पर कांग्रेस के लिए वोट मांगने चाहिए। विकास के दम पर, कल्याणकारी योजनाओं के दम पर, राज्य में हर वर्ग का ध्यान रखने के दम पर राजस्थान में सरकार रिपीट होने जा रही है। अध्यक्ष भाषण में जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि जिले के सभी विधायकों ने इतने विकास के कार्य करवाए हैं कि जिले की सातों विधानसभा सीटों को जीतने का सौभाग्य इस कार्यकाल में मिलेगा और निश्चित तौर पर राजस्थान में फिर से कांग्रेस के सरकार बनने जा रही है। पूर्व सभापति खालिद हुसैन ने आभार जताया। संचालन अजहर हुसैन तथा संतोष सैनी ने किया।
मंच पर ये भी रहे मौजूद
मंच पर पीसीसी सचिव रणधीर बुडानिया, पीसीसी सदस्य विनोद पूनियां, भूदान बोर्ड सदस्य मीनू सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह गिडानिया, अजमत अली झुंझुनूं, मेहर कटारिया चिड़ावा, राजकुमार फौजी पिलानी, विकास सिंह सूरजगढ़, महावीर यादव बुहाना, संजय सैनी नवलगढ़, सुरेश मेघवाल मुकुंदगढ़, बाबूलाल सैनी उदयपुरवाटी, किरोड़ीमल पायल मंडावा, यज्ञपाल अलसीसर, संतोष देवी खेतड़ी 1, सुशीला गुर्जर खेतड़ी, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लीलाधर सैनी, कांग्रेस पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष हारून लालपुर, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार राठी, चेयरमैन नरेश सोनी मंडावा, शोयब खत्री नवलगढ़, मनीष चौधरी मुकुंदगढ़, गीता सैनी खेतड़ी, विजय शर्मा सिंघाना, प्रधान हरिकिशन यादव बुहाना, इंदिरा डूडी चिड़ावा, शारदा देवठिया मंडावा, घासीराम पूनियां अलसीसर आदि मौजूद थे।
सम्मेलन में इनकी उपस्थिति भी रही
इस दौरान सभी विधानसभाओं से टिकट मांगने वाले प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के साथ उपस्थित हुए। सम्मेलन में चिड़ावा के पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवां, पूर्व उप प्रधान उमराव डांगी, एडवोकेट करनी ओला, संदीप सैनी, एडवोकेट अरविंद बलौदा, लक्ष्मण सैनी, मोहर सिंह सोलाना, राजकुमार ढाका, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल, उमेश डूडी, शाहबाज फारूकी, हज कमेटी सदस्य रियाज फारुकी, अजय सोमरा, आकाश चौधरी, राहुल चाहर, पंकज देलसर, विपिन नूनियां, झुंझुनू नगर परिषद उपसभापति राकेश झाझड़िया, पार्षद प्रेम कस्वां, संदीप चांवरिया, सुनील जानूं, पितराम काला, सत्यवीर धतरवाल, सुनिता धतरवाल, विजेंद्र लांबा, अजय तसीड़, डॉ. मुकेश बागड़ी, राकेश, भीखा भाई, बाबू भाई, पार्षद संजय पारीक सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सितंबर माह में हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा
प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य एवं राजस्थान एग्रो बोर्ड के चेयरमैन केबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी ने झुंझुनूं में प्रेस वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सितंबर माह में कांग्रेस में टिकट की चाह रखने वाले नेताओं और उनके समर्थकों को खुशखबरी मिल जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से प्रत्याशियों का चयन करने की प्रक्रिया में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि टिकट चयन का सबसे बड़ा मापदंड और कुछ नहीं, बल्कि जीताऊ उम्मीदवार ही है। जिसे ही पार्टी प्राथमिकता देगी। इसके अलावा सर्वे, प्रत्याशी की छवि, आमजन में लोकप्रियता, पार्टी के प्रति वफादारी और कांग्रेस का जो असेस्ट है। उस पर भी ध्यान दिया जाएगा। कांग्रेस इस बार विकास के मुद्दे पर चुनाव में जाएगी। इस मौके पर एआईसीसी द्वारा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रभारी अमृत ठाकुर, संगठन के प्रभारी रामसिंह कस्वां आदि मौजूद थे।
मोहन प्रकाश, डूडी ने कहा—सर्वे के साथ सभी समीकरणों को भी देखेंगे
सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य व जिले के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि प्रदेश चुनाव समिति ने फैसला लिया है कि इस बार ब्लॉक और जिला स्तर पर आवेदन लिए जाए। इसके लिए चुनाव समिति के दो—दो सदस्यों को हर जिले में भेजा जा रहा है। सभी आवेदनों को पहले चुनाव समिति के सामने, इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के आगे रखकर टिकट का फैसला लेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और मजबूती के साथ भाजपा का मुकाबला करके सरकार रिपिट करेंगे। चुनाव समिति के सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने बताया कि कांग्रेस ने सर्वे की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। जो नाम सर्वे में मजबूती से आएगा और अन्य समीकरणों को देखकर ही टिकट का फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का जोश दिखा है। वे पूरे दावे के साथ कह सकते है कि झुंझुनूं जिले की सातों की सातों सीटें कांग्रेस जीतेगी।