5 दिसंबर को उपचुनाव होना है
सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है । सरदारशहर में चुनाव की चर्चा बड़े गर्म जोश के साथ होने लगी है। विधानसभा की जनता किसको बनाती है विधायक हो तो आने वाला समय बताएगा। इस कड़ी में कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल शर्मा ने गुरुवार को अपने निवास पर साथी पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश पर सरदारशहर उपचुनाव में लगाए गए स्टार प्रचारक नेताओं का फील्ड बैक लिया। और उन्होंने नेताओं से पूछा की जनता का क्या मानस है। शर्मा ने पूछा क्या कांग्रेस के पक्ष में मतदान ज्यादा से ज्यादा होगा। इस दौरान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष तथा (राज्य मंत्री) डूंगरराम गेदर, बीकानेर संभाग प्रभारी पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य तथा बीकानेर प्रभारी रामजी लाल शर्मा, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, कांग्रेस के निर्वतमान जिलाअध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, चूरू जिला प्रभारी राजेंद्र मुंड, पीसीसी सचिव विशाल जांगिड़ सहित अनेक जिले के तमाम स्टार प्रचारक शर्मा के निवास पर मौजूद थे।