मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को
लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] विधानसभा क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती, बढ़ते जल संकट एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को मंगलवार को ज्ञापन दिया तथा तत्काल समाधान की मांग की । कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग ने बताया कि वर्तमान सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण में पूर्णतया नाकाम साबित हो रही है यदि उक्त समस्याओं का अविलंब समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग ने बताया कि वर्तमान सरकार,आमजन की समस्याओं के निराकरण में पूर्णतया नाकाम साबित हो रही है यदि उक्त समस्याओं का अविलंब समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
इस अवसर ब्लॉक पर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग,विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुरेश भाष्कर, शहर मण्डल अध्यक्ष पवन सैनी व चाँद खां, डॉ कुलदीप ढाका, बनवारी ढाका सरपंच हमीरपुरा, मानासी सरपंच मुकेश रॉयल, मुकेश वर्मा सरपंच घस्सू, पंचायत समिति सदस्य होंशियार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि संजीव भानुका, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुरड़ा राम धाभाई , शुभकरण बिंवाल, सायर सिंह शेखावत, सज्जन हाफास, मनोज सैनी, झाबर नेहरा, पार्षद असलम काजी, हरफूल गोदारा, ताराचंद बलारां, नेमीचंद मील मिर्जवास, हीरा लाल ओला, सुभाष ढाका ख़ातीपुरा, कुलदीप बाटड़, अशोक ढाका एडवोकेट, दीपक पांडे, सत्यनारायण सैनी एडवोकेट, राजेन्द्र ढाका, किशोर सिहाग एडवोकेट, रणधीर भाष्कर घस्सू का बास, सत्यवीर भाष्कर एडवोकेट, प्रभुदयाल गर्वा, अब्दुल करीम खिलजी, संतोष सैन, प्रहलाद नायक, रजनीश मूंड एडवोकेट,सहित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे l