पेट्रोल- डीजल की बढी दरों के विरोध में
श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में श्रीमाधोपुर उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर बढी हुई दरे वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम ऑफिस में सौंपा। ब्लॉक अध्यक्ष रक्षपाल दास स्वामी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में लिखा है कि बाहर से पैट्रोल डीजल 21 रूपये लीटर आ रहा है जबकि भारत सरकार द्वारा पैट्रोल 88 रूपये व डीजल 82 रूपए लीटर में बेचा जा रहा है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट किराये के दाम बढने से हर तरह की वस्तुएं महंगी हो गई है। जिससे आम आदमी त्रस्त है। उन्होने आरोप लगाया कि भारत सरकार प्रति व्यक्ति को 5 किलो गेहूं मुफ्त देने का ढिढ़ोरा पीट रही है जिसका बाजार कीमत अधिकतम सौ रूपए प्रतिमाह है व पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर 600 रूपए प्रतिमाह अधिक मूल्य लेकर लूट रही है। ज्ञापन के समय सुरेश पटवारी, राकेश तिवाड़ी, महेन्द्र उपाध्याय, गोविंद राम ,ललित चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।