सादुलपुर में निकाय चुनाव को लेकर
सादुलपुर [नीरज सैनी ] सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पुनिया ने कल एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि राजगढ़ नगर पालिका चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से विचार विमर्श करने के बाद ही 40 वार्डो में से 33 वार्डो के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। 33 वोटों की सूची में वार्ड नंबर 1 से भादर, वार्ड नंबर 2 से सुरेश, वार्ड नंबर 5 से शारदा चावंरिया, वार्ड नंबर 6 से निर्मला देवी, वार्ड नंबर 8 से श्याम लाल शर्मा, वार्ड नंबर 9 से गणेश पारीक, वार्ड नंबर 10से सावित्री देवी, वार्ड नंबर 11 से नन्नी देवी, वार्ड नंबर 12 से हैदर अली, वार्ड नंबर 13 से भगवानी देवी, वार्ड नंबर 14 से परमेश्वरी देवी, वार्ड नंबर 15 से रोशनी देवी, वार्ड नंबर 16 से सविता राजपूत, वार्ड नंबर 17 से अफरोज, वार्ड नंबर 18 से भगवती, वार्ड नंबर 19 से दलवती, वार्ड नंबर 20 से जहीर अहमद, वार्ड नंबर 21 रजिया, 27 से विद्या देवी रेगर, 28 से विनोद कुमार धानक, 29 से मोहम्मद रशीद, वार्ड नंबर 30 से शबाना, वार्ड नंबर 31 से अब्दुल मलिक ,32 से दामिनी, वार्ड 33 से रमा देवी, वार्ड नंबर 35 से मनीराम रेगर, वार्ड नंबर 38 शेर सिंह, वार्ड नंबर 39 से रुखसाना बानो आदि कांग्रेस के प्रत्याशी रहेंगे। विधायक कृष्णा पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से राजगढ़ की जनता ने मुझ पर विश्वास करके विधानसभा भेजा है उसी तरह राजगढ़ की जनता 16 नवंबर को होने वाले नगर पालिका चुनाव में भी कांग्रेस का चेयरमैन बनाएगी।