रेहाना रियाज चिश्ती के नेतृत्व में
चूरू, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र एवं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत का चूरू जिला मुख्यालय पर राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों व अशोक गहलोत समर्थकों की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय नेता महेश मोरदिया का भी स्वागत किया किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने गत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आमजन के लिए शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उनको बंद करके प्रदेश की आमजान के हितों के साथ कुठाराघात किया है उन्होंने कहां की प्रदेश की आमजन का अहित नहीं होने देंगे उनकी आवाज को लोकतांत्रिक रूप से प्रमुखता से उठाकर प्रदेश की आमजन को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे । राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक जनकल्याणकारी फैसले लेकर प्रदेश की आमजन को राहत प्रदान करने का जो प्रयास किया था वह हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत की शानदार कार्यकाल को आज भी प्रदेश की जनता याद करती है
इस अवसर पर पूर्व प्रधान रणजीत सातडा, पूर्व पीसीसी सचिव रियाजत खान, हसन रियाज चिश्ती, सुखाराम घिंटाला, रामनिवास सहारण, नारायण बालान, जंगशेर खान पीथिसर, शेर खान मलकान महावीर नेहरा, अबरार खान, आरिफ खान, पुरुषोत्तम बिजारणियां, सलामुद्दीन खान, निज़ामुद्दीन खान, अमरचंद कस्वां, सिराज खान जौईया, हेमंत सिहाग, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोयल खान डीके, आबिद मोयल, ताजू खान, अरविंद भाम्भू, मुबारक अली भाटी, रफीक चौहान, बबलू तंवर, अब्बास खान, मोहन सैन, अब्बास अगवान, सुरेन्द्र बाडकी, महेश डूकिया, योगेन्द्र शर्मा, आशुतोष मासूम, अजू लुहार, अब्दुल्ला कुरैशी, अजीज गौरी, नुरूल हसन राजगढ़िया, तौफीक खान, शाहिल खान, साजिद खान, फरमान खान, समीर खान, जावेद खान, अफराज खान, आफताब मलिक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व अशोक गहलोत समर्थक उपस्थित थे । केंद्रीय विद्यालय के पूर्व संयुक्त निदेशक डीके सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।