झुंझुनूं, जिला मुख्यालय पर स्थित गांधी चौक में कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा के निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़कर एवं मिठाई बांटकर खुशियां मनाई । इस दौरान पूर्व सभापति खालिद हुसैन , पूर्व महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष तेजस्विनी शर्मा, पार्षद संजय पारीक,संतोष सैनी,राकेश सुंडा , लक्ष्मण सैनी ,मनोहर बाकोलिया , दिनेश कुमार , महमूद चेजारा , संजय कुमार , हाकम अली , सलीम मोती , याकूब सब्जी फिरोश , फूल जी काजी ,यासीन , मकबूल , भीखा भाई , मनोज बाबल , संदीप जी, आमीन गहलोत, नत्थू बडगुर्जर , प्रदीप,सुरेन्द्र , राकेश कुमार, मुकेश कुमार ,फारुख भाई , लतीफ सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे । वक्ताओं ने बताया कि अंतत सत्य की जीत हुई है ,संविधान की जीत हुई है , भारत की जनता की जीत हुई है । जिस आवाज का भाजपा गला घोंटना चाहती थी, दबाना चाहती थी , सर्वोच्च न्यापालय ने उस जनता की आवाज को दबने नहीं दिया,केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जनता की आवाज सुनना नहीं चाहती क्योंकि वो महंगाई,बेरोजगारी की बात करते हैं।भारत जोड़ो यात्रा के बाद ना केवल राहुल गांधी का संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचा है। बल्कि भाजपा का असली चेहरा भी जनता के सामने आया है। इसी आवाज को राहुल गांधी संसद में उठा रहे थे जिससे बौखलाई सरकार ने षड़यंत्र कर राहुल गांधी की लोकसभा में सदस्यता को रद्द कर दिया और उनका बंगला तक खाली करवा लिया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सत्य की जीत हुई है। यह जीत केवल राहुल की नहीं,बल्कि पूरे देश की जीत हुई है।