Breaking Liveताजा खबरसीकर

सीकर हत्याकांड में मृतक के परिजनों की जो मुख्य मांगे थी उन पर निम्न बिंदुओं पर बनी सहमती

जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया

सीकर, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि सीकर हत्याकांड में मृतक के परिजनों की जो मुख्य मांगे थी उन पर निम्न बिंदुओं पर सहमती बनी है। मृतक राजू ठेठ के परिवार व गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। संपूर्ण हत्याकांड की जांच आईजी तथा एसपी की निगरानी में पुलिस की विशेष टीम द्वारा की जाएगी।इस हत्याकांड में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्व. ताराचंद कड़वासरा की पुत्री कोमिता कड़वासरा को सरकारी एमबीबीएस कालेज(मैनेजमेंट) के लिए आम जन के सहयोग से निशुल्क शिक्षा ओर हॉस्टल सुविधा दिलवाना एवं राज्य सरकार द्वारा निशुल्क कराए जाने के प्रयास करवाए जायेंगे। ताराचंद के परिवार को सरकार प्रोविजन के अनुसार आर्थिक सहायता,मुआवजा दिया जाएगा। घायल कैलाश सैनी का नि:शुल्क इलाज व 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button