106 दिन में करेगी 4100 किमी की यात्रा
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) संविधान जागृति धम्म साइकिल यात्रा के रतनगढ़ पहुंचने पर चूरू रोड़ पर चुंगीनाका के पास यात्रा का स्वागत किया गया। डॉ अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के तत्वावधान में मेघवाल गेस्ट हाऊस में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुए कार्यक्रम में राजेंद्र निब्बाण एवं उनकी छह सदस्यीय टीम का अभिनंदन किया गया। डीएसएफआई के मंगतुराम मंडीवाल ने बताया कि निब्बाण के नेतृत्व में साइकिल यात्रा सूरतगढ़ से 23 अगस्त शुरू की गई थी, जो 106 दिनों में 4100 किलोमीटर की यात्रा कर बहुजन समाज को संविधान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में रघुवीर, राहुल, सत्यपाल बौद्ध, राजेशकुमार, गुमानाराम मंडार, फकीरचंद दानोदिया, भागीरथ नायक, पूर्व पार्षद लालचंद पंवार मंचस्थ अतिथि थे। इस अवसर पर अशोक आलरिया, वीरेंद्रकुमार बुनकर, पुरूषोत्तम शीला, गुलाब नायक, गोविंदराम सहित कई लोग उपस्थित थे।