झुंझुनूताजा खबर

अवकाश वाले दिन भी उपभोक्ता आयोग खुलेगा

2024 में त्वरित न्याय पाने का विशेष अवसर शनिवार व रविवार को भी मिलेगा

आयोग अध्यक्ष मनोज मील खुद करेंगे काउंसलिंग

झुंझुनूं, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में न्याय टेबल पर रोज प्री-काउंसलिंग हो रही है। मानवीय जीवन की अत्यावश्यक सेवाओं में से महत्वपूर्ण विद्युत सेवा के उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता महेश टीबड़ा के नेतृत्व में निगम के नोडल अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता न्याय टेबल पर सुनवाई कर समस्याओं का तुरन्त समाधान कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार 19 दिसम्बर को विशेष रूप से विद्युत विभाग के सभी उपभोक्ताओं के लिए न्याय टेबल लगेगी। जिसमें वीसीआर,मीटर जलने, पुराने पीडीसी प्रकरणों का निस्तारण करवाने का अवसर मिलेगा।

जानकारी देते हुए उपभोक्ता आयोग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सीताराम स्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील के मार्गदर्शन में न्याय टेबल पर आपसी समझाइश से मामलों का निस्तारण करवाने के लिए शनिवार 21 दिसम्बर को अवकाश के दिन भी सुनवाई का अवसर पीड़ित उपभोक्ताओं को मिलेगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील के निर्देशानुसार शनिवार को छुट्टी के दिन भी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का कार्यालय खुलेगा और आयोग अध्यक्ष मनोज मील खुद न्याय टेबल पर उपभोक्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं की काउंसलिंग करेंगे।
स्वामी ने आमजन उपभोक्ताओं से अपील की है कि 2024 में त्वरित न्याय पाने का विशेष अवसर शनिवार व रविवार को भी मिलेगा। इसीलिए न्याय टेबल पर बैठ कर अपने प्रकरणों का लोक अदालत की पवित्र भावना से हमेशा के लिए अन्तिम रूप से निस्तारण करवाये और मुकदमेबाजी से छुटकारा पाये।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का अवार्ड जारी होने पर मुकदमे का निपटारा हमेशा के लिए हो जाता है और लोक अदालत अवार्ड के निर्णय की अपील नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button