चुरूताजा खबर

शिक्षा से अर्जित आदर्श व्यवहार में लाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें – बंसल

चूरू, स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में नेहरू युवा केंद्र की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं ब्रह्मा कुमारीज के सहयोग से तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे प्रमोद बंसल ने युवाओं को वैचारिक स्तर पर ताकतवर बनने का संदेश दिया। जिला साक्षरता अधिकारी ओम फगेडिया, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, एडवोकेट प्रदीप पूनिया, शिक्षाविद ओमप्रकाश तंवर, ब्रम्हाकुमारी सुमन दीदी, आकाशवाणी के दिनेश सैनी, छात्रावास अधीक्षक सुशीला ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी मंगल जाखड़ ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किए तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम में व्यक्तित्व विकास, वित्तीय एवं कानूनी साक्षरता, संचार कौशल, आत्मरक्षा, अध्यात्म व आत्मज्ञान जैसे जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण ग्रहण करने का आह्वान किया। अंतिम सत्र में युवतियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर महेश कुमार सैनी, माधवी बोचीवाल, रजनीश, शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button