झुंझुनूताजा खबर

बाल विवाह रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

झुंझुनू, जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने एक आदेश जारी कर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है । अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा के पर्व पर अबूझ सावा होने के कारण जिले में बाल विवाह संपन्न होने की आशंका रहती है । ऎसी स्थिति में विशेष सतर्कता रखने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है वही अधीक्षक कार्यालय हाजा को सहायक प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 01592-232237 है। कंट्रोल रूम 24 घंटे तीन पारियों में प्रतिदिन कार्यशील रहेगा। कंट्रोल रूम में बाल विवाह संबंधित शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button