कोरोना वायरस के संबंध में
झुंझुनू, राज्य सरकार की ओर से 21 से 30 जून तक कोरोना वायरस के संबंध में विशेष जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है, इसके तहत आज गुरूवार को जागरूकता गाने की लॉचिंग की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने बज्म ए मौसिकी संस्थान की ओर से बनाए गए सॉग की लॉचिंग की। अग्रवाल ने बताया कि यह सॉग अब विभिन्न माध्यमों से आमजन तक पंहुचाया जाएगा। इसमें जाकीर अब्बासी, सनवर कुरैशी, मोहम्मद इस्माईल खान, मुकेश दुलगच ने अपनी आवाज के स्वर बिखरे है। इस वीडियो के माध्यम से जिले में कोरोना के संबंध में कार्य करने वाले लोगों को बज्म ए मौसिकी की और से धन्यवाद भी दिया गया है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीश खान, इब्राहिम खान, अली हसन बाबू भाई, एम.डी. चोपदार, उमर फारूक गाजी भी उपस्थित रहे।