चुरूताजा खबर

कोरोना जागरुकता प्रदर्शनी का अवलोकन किया

प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने

चूरू, प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन ने शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से सूचना केंद्र में संचालित की जा रही कोरोना जागरुकता प्रदर्शनी का अवलोेकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए शासन एवं प्रशासन स्तर पर कारगर प्रयास किये जा रहे हैं, साथ ही आमजन को कोविड-19 महामारी से सावधान एवं बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। कोरोना ने हमें जीवन शैली को लेकर एक सबक दिया है कि हमें सेल्फ हाईजीन को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति बार-बार हाथ धोने की आदत डाले, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले, बाहर निकलने की स्थिति में मास्क का उपयोग करे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि जागरुकता प्रदर्शनी में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं बचाव संबंधी जारी दिशा-निर्देशों का फ्लेक्सी बोड्र्स पर बेहतर ढंग से प्रदर्शन किया गया है जिसका अवलोकन कर कोरोना महामारी से बचाव के प्रति लोग जागरुक हो सकेंगे। प्रभारी सचिव ने प्रदर्शनी में लगाई गई सामग्री की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा जागरुकता के लिए किया गया प्रयास प्रशंसनीय है। प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी मिलकर प्रयास करेंगे तो निस्संदेह बहुत जल्दी इस महमारी पर नियंत्रण पा सकेंगे। हर व्यक्ति को इस महामारी के खिलाफ जंग में योद्धा बनना होगा। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी को हराने के लिए सरकार के साथ-साथ आमजन की समुचित भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम, बचाव एवं जागरुकता की दिशा में जागरूकता प्रदर्शनी एक महत्ती प्रयास है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रति हमारी छोटी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जीवन रक्षा के लिए साबुन से बार-बार हाथ धोना, चेहरे पर मास्क लगाना, बुखार-खांसी-सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाना, 2 गज की दूरी बनाना, होम एवं संस्थागत क्वेरेंटाईन सलाह का पालन करना आमजन के लिए आवश्यक है। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कोरोना जागरुकता अभियान में जिले में किए जा रहे कार्यों एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी 31 अगस्त, 2020 तक आमजन के निःशुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी। जागरुकता प्रदर्शनी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में ज्ञानवद्र्धक जानकारियों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर एसीईओ डॉ. नरेन्द्र चौधरी, उपखंड अधिकारी सुनील शर्मा, सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button