जगद्गुरु लोहार्गल पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य में
सालासर(पप्पू लाल शर्मा) बालाजी धाम के लक्ष्मी नारायण पुजारी के सानिध्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की मुहिम की कड़ी में आज जगद्गुरु लोहार्गल पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज के नेतृत्व मे जरूरतमंद लोगों के लिए इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने वाली होमियोपैथी दवा का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यकम में विष्णु पुजारी ने लोहार्गल के महाराज अवधेशाचार्य जी महाराज से 4 माह से चल रहे सेवा कार्यो की चर्चा की व आगे के सेवा कार्यों के लिए भी चर्चा की। चर्चा के दौरान विष्णु पुजारी ने बताया कि मानव सेवा के साथ साथ वो गौवंश व पशु पक्षियों की सेवा भी कर रहे है। वही लोहार्गल के जगद्गुरु स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने विष्णु पुजारी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जो कार्यक्रम शुरू किया है उसके लिए धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने बताया की सालासर बालाजी धाम उनके क्षेत्र का एक बड़ा मन्दिर है और वहाँ के विष्णु पुजारी के द्वारा आज लोहार्गल के सूर्य मंदिर पीठ क्षेत्र से कोरोना जैसी विकराल महामारी में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सब जगह दवा का वितरण शुरू किया है वो सराहनीय है। जगद्गुरु अवधेशाचार्य महाराज ने भगवान सूर्य से कामना करते हुए कहा कि सूर्य, जो की हनुमानजी महाराज के गुरु है , उनसे प्रार्थना करता हूँ कि विष्णु पुजारी सालासर द्वारा जो बीड़ा उठाया गया है , उसमे इनको सफलता मिले व कार्य को आगे बढ़ाये। कार्यक्रम में चिराणा के अंकित पारीक के साथ बजरंग दल के जिला सहसयोंजक कर्णवीर सिंह ने भी विष्णु पुजारी के कार्यों की सफलता की कामना करते हुए सराहना की व धन्यवाद दिया ।