भामाशाह नरेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह ने अपनी संस्थान क्विक सर्विसेज के माध्यम से
सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] कोरोना महामारी को लेकर सबसे संवेदनशील इटली के एनआरआई वाले माने जाने वाले सिंघाना कस्बे को बिना किसी सरकारी सहायता के पूरी तरह से सैनिटाइज करने की पहल भामाशाह नरेंद्र सिंह व सुरेंद्र सिंह ने अपनी संस्थान क्विक सर्विसेज के माध्यम से पूरे कस्बे को सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनिटाइज करके की है। कस्बे व आसपास के सैकड़ों लोग इटली व अरब कंट्री में कार्यरत है इटली में तो कई परिवार सहित रहते भी हैं करीब करीब इटली के एनआरआई 10 मार्च तक भी सिंघाना आए थे क्योंकि सिंघाना में ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे जिससे इटली से आने वाले लोग भी आपस में मिले थे इसलिए लोग आशंकाओं से घिरे हुए थे। अस्पताल कर्मचारियों ने भी कस्बे को कोराना महामारी को लेकर बारूद के ढेर पर समझ रहे थे कोराना महामारी फैलने की संभावना को देखते हुए भामाशाह ने लॉक डाउन शुरू होते ही कस्बे को सेनीटाइज करना शुरू किया था। वहीं चिकित्सा कर्मियों ने अस्पताल प्रभारी रामकला यादव के नेतृत्व में पूरी एन आर आई कॉलोनी सहित कस्बे का सर्वे किया गया। अब पूरे कस्बे के सभी वार्डों को सैनिटाइज किया जा चुका है। कस्बे को पूरा सेनीटाइज करने के बाद अब आस-पास के गांव गुजरवास, इश्कपुरा, लाडी का बास थली बनवास इलाकों में भी सेनीटाइज किया जा रहा है जो करीब 20 दिन से लगातार बिना रुके बिना थके सैनिटाइज का काम कर रहे हैं कस्बे को सैनिटाइज भी किया जा चुका है। वहीं चिकित्सा कर्मियों की सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। भामाशाह के सहयोग वह लोगों की जागरूकता के कारण अभी तक एक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव नहीं आया है। सेनिटाईज करने में सहयोग करने वालों में जितेंद्र सिंह, कुलदीप, सुरेंद्र, विकास जांगिड़, पिंटू सैनी, अनिरुद्ध यादव, हेमंत शर्मा, दीपक, अजय, बजरंग शामिल थे।