पुरे झुंझुनू में टीमें भेजकर करवाया जा रहा है सर्वे
रोडवेज़ बस स्टैंड पर नहीं जा रही है बसें प्रशासन ने शहर के बाहर से ही की व्यवस्था
झुंझुनू, कल झुंझुनू शहर में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से प्राथमिक रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर उनको बीडीके अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। ज्ञात रहे कि ये लोग हाल ही में ईटली से लौटे थे। वहीं प्रशासन और चिकित्सा विभाग इसके बाद तुरंत हरकत में आ गया जिसके चलते पीड़ित परिवार के घर के 1 किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं रोड नंबर 1 को बंद कर दिया गया है इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों का सर्वे कर रही है । वहीं शहर के रोड नंबर 1 व व्यस्ततम बाजारों की दुकानें आज बंद नजर आ रही हैं। आम दिनों में व्यस्त रहने वाली झुंझुनू की सड़कें आज वीरान नजर आ रही हैं। बहुत ही कम लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और जैसे-जैसे सूचना लोगों को मिल रही है वैसे वैसे लोगो का घरो से निकलना कम हो रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा अनेक स्थानों पर नाके लगाए गए हैं वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी चेहरे पर मास्क लगाए हुए अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। वही मिल रही जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी आज दोपहर 2:00 बजे के बाद से लेकर 31 मार्च तक की सभी प्रकार की सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव द्वारा निकाले गए आदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के संदर्भ में यह स्थगन आदेश निकाला गया है। परिवर्तित तिथियों की समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध करवा दी जाएगी। वही शहर में अचानक से सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले मास्क की मांग बढ़ गई है। झुंझुनू नगर परिषद की तरफ से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी शहर में करवाया जा रहा है। कोरोना के संबंध में जिला कलेक्टर यू डी खान कैलेक्ट्रेट हॉल में चिकित्सा अधिकारी से कर रहे बैठक और जिले के हालातों पर ले रहे है पल पल की अपडेट।