झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

कोरोना के विरुद्ध शिक्षक समुदाय की भूमिका

लेखक – कमलेश तेतरवाल,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी झुन्झुनू

झुंझुनू, भारत जैसे देश में जागरूकता फैलाकर ही कोरोना जैसी बीमारी का मुकाबला किया जा सकता है।राजस्थान में राजकीय व निजी विद्यालयों के अधिकारी,कर्मचारी प्रदेश के कोने-कोने में प्रत्येक ढाणी, गांव में मिल जाते हैं।यहां तक कि अधिकांश जिलों में लगभग प्रत्येक परिवार में या उसके पड़ोस वाले घर में कोई न कोई शिक्षक या सेवानिवृत्त शिक्षक जरूर मिल जाता है। कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज न मिल पाने के कारण उस को फैलने से रोकने के लिए केवल जागरूकता और समझाइश की ही जरूरत है। इस कार्य हेतु सबसे उपयुक्त अगर कोई है तो वो प्रदेश का शिक्षक समुदाय है जो चाहे निजी विद्यालयों से हो चाहे राजकीय विद्यालयों से। प्रदेश का शिक्षक समुदाय स्व प्रेरित अपने आप को ये मान ले कि आज के दिन से उसका पदस्थापन कहीं भी है लेकिन वह जहां जिस घर व मोहल्ले में रहता है वहीं पर अपने आप को 24 घंटे की ड्यूटी पर है तथा उस घर, परिवार, आस-पड़ोस व समाज के लोगों को बाहर निकलने से रोकने का कार्य करें। सबको लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलने के खतरों से अवगत करवाएं, कोरोना वायरस की प्रकृति तथा इसके फैलने के प्रकार व खतरों से अवगत करवाएं। इसी प्रकार जैसा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह जी डोटासरा ने अपील की है कि शिक्षक समुदाय कोरोना से मुकाबला करने में अपनी अहम भूमिका निभाये, इस अपील को सार्थक करने के लिए बिना किसी आदेश के शिक्षक समुदाय के सभी अधिकारी कर्मचारी जहां भी हैं वहां तत्काल अपने आप को ड्यूटी पर मानते हुए कोरोना के विरुद्ध लड़ाई शुरू करें, लोगों को जागृत करें।हम कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान में मदद करें।किसी भी देश, राज्य, जिले से आने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकता है। अतःसरकार यह प्रयास कर रही है कि बाहर से आने वाले कोई भी व्यक्ति अपने घर में 14 दिन तक आइसोलेशन में रहे या उनमें अगर कोई कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल प्रशासन को सूचित कर अपनी जांच करवाएं। लेकिन सरकार के इस अच्छे इस प्रयास से भी लोग बेवजह डर रहे हैं तथा जो लोग बाहर के देश,प्रदेश या जिले से आ रहे हैं उनकी जानकारी उनके परिजन प्रशासन को नहीं दे रहे हैं। यहां ऐसी स्थिति में शिक्षक समुदाय बहुत बड़ी भूमिका निभा सकता है वह अपने परिवार मोहल्ले गांव में जो भी बाहर से आने वाले लोग हैं उन पर नजर रखें, लोगों को जागरूक करें तथा उनके बारे में तत्काल सूचना प्रशासन को दें।

Related Articles

Back to top button