मास्क सिल कर जरूरतमंद लोगों को किए वितरित
रींगस,[अरविन्द कुमार] वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जीतने के लिए कस्बे के आमजन सहित महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कोरोना से बचाव के लिए देश का प्रत्येक नागरिक अपने अपने स्तर पर जुटा हुआ है। इसी श्रृंखला में रींगस आरपीएफ थाने की महिला कॉन्स्टेबल मीरा कोक द्वारा 200 मास्क सिल कर आरपीएफ थाना इंचार्ज नरेश मीणा के नेतृत्व में बांटे गए। वही श्रीमाधोपुर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मालीराम लौच्छिब की पुत्रवधू रिंकू देवी पत्नी राजपाल लौच्छिब के द्वारा भी 1100 मास्क सिले गए हैं जो विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे। वार्ड 16 की ढाणी घोड़ेला वाली निवासी गीता देवी, श्रवणी देवी, सुमन कुमारी, सोहनी, हंसा के द्वारा भी 350 मास्क सिल कर छात्र संगठन एसएफआई के पूर्व महासचिव नरेंद्र कुमावत के नेतृत्व में वितरित किए गए। जेएमडी प्लाजा के डायरेक्टर आरसी नवल के द्वारा 100 मास्क सिलवाकर जरूरतमंद लोगों को बांटे गए। पीएनबी बैंक के पास स्थित भग्गू टेलर के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मास्क सिले जा रहे हैं और विभिन्न संगठनों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं। वहीं कस्बे के श्रीराम मार्बल परिवार की ओर से टैगोर विहार कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, रीको औद्योगिक क्षेत्र आदि जगहों पर प्रतिदिन सुबह-शाम 200 जनों को खाना खिलाया जा रहा है इस पुनीत कार्य में श्रीराम कुमावत, प्रभु दयाल, मनोहर पारीक, शिंभु दयाल, महेश, नितेश, मनोज, सूरज कुमावत आदि अपना योगदान दे रहे हैं।