कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपने स्व. पिता व भ्राता की समृति में जरूरत मंदों के लिए राशन किटों का किया वितरण
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 के कारण देश में चल रहे लॉक डाउन के अंतर्गत क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा ना रहे तथा वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों के क्रम में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भामाशाह एवं दानदाता सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। उक्त विचार अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सोंकरीया ने आज विवार को स्थानीय नगरपालिका परिसर में चुरू जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी की ओर से अपने पिता स्वर्गीय बोदुराम पुजारी व भ्राता स्वर्गीय विजय कुमार पुजारी की स्मृति में जरूरतमंद परिवारों की सहायतार्थ रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहर क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों के जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की राशन किट वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सहयोग करने वाले पुजारी परिवार धन्यवाद के पात्र हैं जो जरूरत मंदों का सहयोग कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही चुरू जिले ने ग्रीन जोन हासिल किया है। जिसमें लॉक डाउन का अच्छे से पालन किया गया है। सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार ही जनता को लॉक डाउन में छुट दी जाएगी तथा व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें, अनावश्यक बाहर ना निकले, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 1100 राशन किटों के वाहनों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सोंकरीया, उपखंड अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, तहसीलदार फारुख अली, पुलिस उपाधीक्षक प्यारे लाल मीणा, थानाधिकारी महेंद्र कुमार, पालिकाध्यक्ष लिट्टू कल्पनाकांत, अधिशासी अधिकारी भगवान सिंह, प्रतिपक्ष नेता राजकुमार बबेरवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चाकलाण आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुजारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के निर्देशानुसार प्रदेश में हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाया जाएगा, किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। इस महामारी में सरकार जनता के लिए हर समय साथ है। मुझे अपने पिता व बड़े भाई की समृति में जरूरतमंद का सहयोग करके अच्छा अनुभव हो रहा है ओर आगे भी जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए तत्पर रहूँगा। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य कल्याणसिंह शेखावत, रामनारायण व्यास, सुरेन्द्र सिंह गोलसर, अजय बणसिया, रमेश कुमावत, भंवर लाल जसेल, ओमप्रकाश गौड़, सुशील गौड़, ओमप्रकाश पारीक, सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।