ताजा खबरसीकर

कोरोना महामारी से बचाव की दी जानाकरी

बैनर व पोस्टर का किया विमोचन

श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मिटिंग में कोराना से बचाव की जानकारी दी। बीसीएमओ डॉ. जेपी सैनी ने बताया कि २२ जून से पूरे उपखण्ड कोरोना महामारी से बचाव व उपाय सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें कोराना महामारी से जीवन रक्षा के लिए साबुन से बार-बार हाथा धोने, बाहर निकलते समय मास्क लगाने, बुखार, खांसी व सांस लेने की परेशानी होने पर अस्पताल जाने, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखने की जानकारी दी। वहीं एसडीएम गुप्ता ने रोगी व जरूरतमंदो की सहायता करने, होम, सस्थागत क्वारंटीन सलाह की पालना करने, सोशल मिडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान नही देने, हाथ नही मिलायें, नमस्ते अपनायें, अनावश्यक यात्रा नही करें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकनें, भीड व समारोह से बचने, बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती मलिाएं, गंभीर रोगी को घर से नही निकलने की सलाह देते हुए जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, विकास अधिकारी संपत कुमार सैनी, ईओ नगर पालिका रजत जैन अजीतगढ तहसीलदार ,सब गिरधारी लाल डीग्वाल सब इंस्पेक्टर सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button