चंचलनाथ टीले से होगा सीधा प्रसारण
झुंझुनूं, सर्व समाज और झुंझुनूं नागरिक मंच की ओर से कोरोना मुक्ति और वातावरण शुद्धि के लिए कल रविवार को एक साथ 358 घरों में हवन किया जाएगा। आयोजकों ने 158 लोगों को तांबे का हवन कुंड, हवन सामग्री समिधा और आहुतियां देने के लिए मंत्र की ओडियो तथा पीडीफ फाइल सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की हैं। साथ ही 200 से ज्यादा लोगों अन्य ने अपनी ओर से इस अनुष्ठान में भागीदारी की सहमति दी है तथा तांबे का हवन पात्र और समिधा सामग्री की व्यवस्था की है। आयोजन संयोजक उमाशंकर महमिया व सह संयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि सुबह 9:18 से 10:57 के बीच विशेष मुहूर्त में लोग अपने घरों में हवन में आहुतियां देंगे। इसी के साथ भाजपा के जिला महामंत्री राजेन्द्र भाम्बू परिवारजनों के साथ यज्ञ में आहुति देगें। सभी पंजीकृत लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बना कर उन्हें हवन करने, हवन में पति-पत्नी को जोड़े सहित बैठने की दिशा सहित मंत्रोच्चारण का डेमो का वीडियो भेजा गया है। महमिया ने बताया कि झुंझुनूं में चंचलनाथ टीले पर ओमनाथ महाराज और विचारनाथ महाराज के सानिध्य में पांच जोड़े हवन में बैठेंगे। यहां पंडित मुकेश महमिया, रोहित पुजारी, पुनीत पुरोहित व राकेश ढंढ़ आहुतियां दिलवाएंगे। हवन में आहुतियां संपुट सहित महामृत्युंजय मंत्र एवं मंगल शांति पाठ के उच्चारण के साथ दी जाएंगी। व्यवस्था में विपुल छक्कड़ और देवेन्द्र मोहन छक्कड़ लगे हुए है। इसका सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।