आदर्श एजुकेशन संस्थान एन.जी.ओ. सीकर ने
अजीतगढ़,[विमल इंदौरिया] आदर्श एजुकेशन संस्थान एन.जी.ओ. सीकर ने अपनी अहम बैठक में यह निर्णय लिया वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया को अस्थिर कर रखा है ऐसे में भारत राष्ट्र का राजस्थान राज्य भी अछूता नहीं रहा है ।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना राहत कोष गठित कर देशवासियों से मदद मांगी है। मुख्यमंत्री की इस अपील पर आदर्श एजुकेशन संस्थान एन.जी.ओ. ने अपने सहयोगियों से सहयोग लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹11000 का चेक प्रदान कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है ।आदर्श एजुकेशन संस्थान एन.जी.ओ. सीकर के चेयरमैन के के यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए चलाये गए प्रयासों की सराहना की तथा देशवासियों से लॉक डाउन के नियमों की पालना करने की अपील भी की है ।आदर्श एजुकेशन संस्थान एन.जी.ओ. सदैव इस प्रकार की आपदाओं में आपके साथ खड़ा रहेगा ।एन.जी.ओ. संस्थान के चेयरमैन के के यादव व कोषाध्यक्ष सीताराम यादव ने सभी देशवासियों से अपील भी की है कि रविवार के दिन सभी ने जनता कर्फ्यू का स्वेच्छा से पूर्णतया पालन किया उसके लिए सभी का आभार लेकिन अब यह देखा जा रहा है कि लोग अनावश्यक कारणों से भी घरो से बाहर निकल रहे हैं ऐसा करना स्वयं के लिए ,स्वयं के परिवार समाज व संपूर्ण राष्ट्र को एक अपरिहार्य महासंकट में डालने के समान है। यह समय सभी के लिए अपने परिवार,समाज व देश का साथ देकर कोरोना के साथ इस विश्वयुद्ध में एक सच्चे देशभक्त बनकर पूर्णत सहयोग करने का है । आदर्श एजुकेशन संस्थान एन.जी.ओ. के पदाधिकारी कालू राम सैनी, महिपाल सैनी, सुरेन्द्र सैनी, लोकेश तंवर, कृष्ण कुमार सैनी, विक्रम यादव, रामचंद्र सैनी, माया चौधरी आदि ने कोरोना के बचाव हेतु अपने समाज को प्रेरित की शपथ भी ली है ।