सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत
बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली
झुंझुनू, सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज स्काउट एंड गाइड स्कूली बच्चों व महिला अधिकारिता विभाग द्वारा रंगोली का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट सहित जिला मुख्यालय पर कई जगह रंगोली बनाकर कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश दिया। बच्चों द्वारा जगह-जगह रंगोली बनाकर यह संदेश दिया गया कि किस तरह हमें कोरोना संक्रमण से बचना है क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। बच्चों द्वारा रंगोली में 2 गज की दूरी बनाए रखना, मुंह पर मास्क लगा के रखना, बार बार साबुन से हाथ धोना, सोशल, डिस्टेंसिंग की पालना करना, भीड़- समारोह से बचने जैसी रंगोली बनाकर कोरोना संक्रमण से बचने का संदेश दिया गया।