गुरूवार को आए तीन नए पॉजीटिव
सीकर, जिले में कोरोना वायरस ने एकबार फिर दबे पांव दस्तक दी जा रही है। कोरोना वायरस का खतरा अभी बरकरार है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बेहद जरूरी है। जिले में गुरूवार को तीन नए कोराना वायरस पॉजीटिव केस आए है। एक्टिव केस की संख्या भी चार हो गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने जिलेवासियों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाते समय मास्क लगाने और कोरोना वायरस की जिले में इस दस्तक के साथ सचेत व सावधानी बरतने की अपील की है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि पिपराली, खण्डेला और फतेहपुर ब्लॉक में एक-एक कोरोना संक्रमित केस आए है। उन्होंने बताया कि इनमें दो पुरूष व एक महिला है। ये सभी लक्ष्णात्मक हैं और होम आइसोलेशन में है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 4 लाख 25 हजार 305 सेम्पल लिए गए है। इनमें से 38 हजार 441 पॉजिटिव आये। 38 हजार 71 स्वास्थ्य हुए हैं। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 75 हजार 374 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 7 हजार 446 पॉजिटिव आए है और 67 हजार 908 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। 20 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।